नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस ने कोरियर किया N-95 , कहा- मास्क लगाकर जनता को प्रेरित करें

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को 11 हजार रुपए इनाम देने के ऐलान के बाद हुई, आलोचना के चलते मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है, लेकिन इस पर सियासत अभी भी जारी है. कांग्रेस के आईटी सेल के एक पदाधिकारी ने नरोत्तम मिश्रा को ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए मास्क भेजा है और उनसे आग्रह किया है कि कृपया कर वह मास्क लगाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि अक्सर वह मास्क लगाए नजर नहीं आते हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य की चिंता होती है और आम जनों पर भी गलत असर पड़ता है.
दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के आईटी सेल के उपाध्यक्ष अभिनव बरौलिया ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को N-95 मास्क ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए भेजा है और उनसे अनुरोध किया है कि वह जरूर मास्क पहनें. दरअसल नरोत्तम मिश्रा राजनीतिक कार्यक्रमों और बैठकों में हमेशा बिना मास्क के नजर आते थे.
प्रदेश में बढ़ रहे लगातार संक्रमण और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इन परिस्थितियों में भी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आमतौर पर कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आते थे.