Now Reading
भूमि पूजन वाले दिन रामलला को चढ़ेगा 1,11,000 लड्डुओं का भोग

भूमि पूजन वाले दिन रामलला को चढ़ेगा 1,11,000 लड्डुओं का भोग

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की भव्य तैयारियां जारी हैं। भूमि पूजन वाले दिन रामलला को 1,11,000 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। ये लड्डू अयोध्या में तैयार किए जा रहे हैं। नीचे देखिए तस्वीरें। लड्डू मणि राम दास छावनी के यहां बनाए जा रहे हैं। इस बीच, दिल्ली से खबर है कि अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास समारोह के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोई नई गाइडलाइंस जारी नहीं करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण के अनुसार धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना के लिए पहले ही गाइडलाइंस जारी की जा चुकी हैं और अयोध्या में शिलान्यास के दौरान इन्हीं का पालन करना होगा। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि-पूजन करेंगे और राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

खबर है कि प्रभु श्रीराम के इस मंदिर की नींव में काशी के शेषनाग विराजेंगे। 5 अगस्त को होने जा रहे भूमिपूजन अनुष्ठान के लिए काशी से सोने के शेषनाग के साथ चांदी का कच्छप, चांदी के 5 बेलपत्र, सोने के वास्तुदेवता, सवा पाव चंदन और पंचरत्न भेजा जाएगा। अयोध्या ले जाने तथा मंदिर आधार में इन वस्तुओं को स्थापित करने से पूर्व बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया जाएगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top