Now Reading
पहली बार जेलों से बंदियों ने फेस-टू-फेस परिजन से बात की; गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने फोन पर बंदी के परिजन से कराई बात

पहली बार जेलों से बंदियों ने फेस-टू-फेस परिजन से बात की; गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने फोन पर बंदी के परिजन से कराई बात

मध्यप्रदेश की जेलों के जेलों में पहली बार बंदियों के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शुक्रवार सुबह इसकी शुरूआत करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने फोन से एक बंदी की मां से उनकी बात कराई। बेटा का चेहरा और आवाज सुनते ही मां रोने लगी। बार-बार बेटे से पूछ रही थी कैसे हो। बेटा भी मां को दिलासा दिलाते हुए कह रहा था- सब ठीक है। इसी तरह अन्य बंदियों के परिजनों ने भी अपने परिजनों से फेस-टू-फेस बात की। गृहमंत्री ने इसे जेलों से ई-मुलाकात का नाम दिया है।

जेलों में बंदियों की जानकारी को भारत सरकार के एनआईसी के ई-प्रिंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर में अपलोड किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में ई-मुलाकात व्यवस्था का प्रावधान है। इस ई-मुलाकात व्यवस्था के अंतर्गत बंदियों के परिजन www.e-prisons.nic.in वेबसाइट के माध्यम से बंदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात करने के लिए आवेदन दे सकते हैं। उनके ई-मुलाकात के आवेदन जेल अधीक्षक द्वारा स्वीकृत होने पर बंदी के परिजन अपने घर से ही एक स्मार्ट फोन/ डेस्कटॉप/ टेब के माध्यम से अथवा किसी mponline सेंटर से, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंदी से ई-मुलाकात कर उनका वीडियो देख सकेंगे एवं उनसे बात कर सकेंगे।

15 दिन पहले कहा था- कैदियों को वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी
नरोत्तम मिश्रा ने करीब 15 दिन पहले प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को अपने परिजनों से बात करने के लिए वीडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध कराई जाने की बात कही थी। अभी जेलों में कैदियों को अपने परिजनों से टेलिफोनिक बात करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण काल में कैदियों के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए काढ़े के साथ ही खाने के साथ अब सलाद भी दी जाने लगी है।

मध्यप्रदेश की जेलों में बंदियों से 31 अगस्त तक मुलाकात पर प्रतिबंध
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जेल में बंद बंदियों से मिलने के लिए 31 अगस्त तक प्रतिबंध है। पहले यह 30 जून तक था, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया। डीजी जेल संजय चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से लॉकडाउन शुरू किया गया था। इसके तहत जेल में बंदियों से मुलाकात पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई थी। वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुलाकात पर रोक की अवधि एक माह और बढ़ाकर यह 30 जून तक कर दी थी। इसके बाद शासन के आदेश पर अब इसे 31 अगस्त तक किया गया है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top