कांग्रेस में फिलहाल नहीं होंगी नयी नियुक्ति, PCC चीफ कमलनाथ ने लगायी रोक

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कार्यकर्ता से लेकर नेताओं तक को खुश करने की कोशिश अब कांग्रेस में भारी पड़ने लगी है. उपचुनाव के लिए बड़े नेताओं की सिफारिशों पर जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर पीसीसी स्तर पर हुई नियुक्तियों पर पार्टी में भारी असंतोष है. शिकायतें इतनी ज़्यादा हैं कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने फिलहाल नयी नियुक्तियां रोक दी हैं. शिकायत ये है कि इन नियुक्तियों में स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं को तरजीह न देकर बड़े नेताओं की पसंद थोप दी गयी है.
संगठन में नियुक्तियों के बाद कांग्रेस में शिकायतों का दौर शुरू हो गया है. सबसे ज्यादा शिकायतें ग्वालियर और चंबल इलाके से मिल रही हैं. नेताओं की सिफारिशों पर उनके समर्थकों को पार्टी में पद देने से स्थानीय नेता नाराज़ हो गए हैं. पूरा मामला पीसीसी चीफ कमलनाथ तक जा पहुंचा है. ग्वालियर चंबल के कार्यकर्ताओं ने जिला इकाइयों से लेकर प्रदेश कांग्रेस स्तर तक में हो रही नियुक्तियों को लेकर कमलनाथ को शिकायतें भेजी हैं.