Now Reading
आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, जानें क्या है लास्ट डेट

आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, जानें क्या है लास्ट डेट

केंद्र सरकार ने वित्तवर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. आयकर विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी देखते हुए आयकर दाताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है. सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. पहले आयकर भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी.

आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख दो महीने बढ़ाई गई

आयकर विभाग ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर आयकर दाताओं को और राहत देते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्तवर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है.’’

उल्लेखनीय है कि वित्तवर्ष 2018-19 का मूल अथवा संशोधित आयकर रिटर्न भरने की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है. ऐसा देश में कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से किया गया.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top