Now Reading
भोपाल में बदतर हो रही है स्थिति, बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच नाकाफी पड़ता इंतजाम

भोपाल में बदतर हो रही है स्थिति, बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच नाकाफी पड़ता इंतजाम

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुद कोरोना संक्रमित हैं, राज्य में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में मरीजोंं के लिए इंतजाम करने में प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं. सरकार कह रही है कि वो बेड बढ़ा रही है, लेकिन मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. खासकर भोपाल और इंदौर जैसे जिलों में स्थिति लगातार खराब हो रही है. विपक्ष का आरोप है कि शहर में लॉकडाउन लगाने की बड़ी वजह घटते संसाधन और बढ़ते मरीज़ भी हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हैं और भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. वो यहीं से सरकार के कामकाज भी निपटा रहे हैं लेकिन राज्य खासकर भोपाल की स्थिति ठीक नहीं है. राजधानी भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 5872 पहुंच गया है, 160 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां फिलहाल 2102 एक्टिव केस हैं. अब तक 3610 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top