ग्वालियर।
ग्वालियर में सोमवार सुबह नवागत एसपी अमित सांघी ने एसपी नवनीत भसीन से ग्वालियर एसपी का चार्ज लिया। एसपी अमित सांघी ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर प्रयास करने और उपचुनाव को लेकर तैयारियों पर फोकस रहेगा। इसके अलावा अपराध रोकने आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अपराध हो भी जाए तो उसका निकाल जल्द से जल्द हो जाए इसको प्राथमिकता रहेगी।