लॉक डाउन में गीत लिखा,गाया, एक्टिंग की, अब वीडियो मचा रहा है धूम
July 26, 2020

फ़िल्म अभिनेता अमरेंद्र लॉक डाउन में कैसे आपदा को अवसर में बदला ? पढ़ें चला बटोही आपन गाँव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे आपदा को अवसर में बदले । अब ये तो पता नही कि रोजी रोटी जाने के बाद पलायन करने वालो ने ऐसा किया या नही लेकिन पलायन कर अपने गाँव पहुंचे एक नवोदित फिल्मी कलाकार ने ऐसा अवश्य कर दिखाया । वे मुम्बई में काम ठप्प होने पर अपने गाँव विहार चले गए । वहां उन्होंने एक गीत लिखा । उसे संगीतबद्ध किया और फिर गांव के ही एक छोटे लड़के के साथ शूट भी कर लिया । आपदा में बनाया गया उनका यह वीडियो अब धूम मचाये हुए है । यूट्यूब से चर्चित इस वीडियो की प्रशंसा मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी जैसे बॉलीबुड कलाकारों ने भी अपने ट्वीटर और फेसबुक पर खूब की है । इस वीडियो का शीर्षक है- चला बटोही आपन गांव । और इस कलाकार का नाम है – अमरेंद्र।
वैसे अमरेंद्र स्वयं भी किसी पहचान के मोहताज नही है । हालांकि वे अभी बॉलीबुड में संघर्ष कर रहे है लेकिन वे मनोज बाजपेयी से लेकर इरफान खान तक और जॉन अब्राहम तक के साथ किरदार निभा सके है ।

अमरेंद्र की यात्रा भी मजेदार है । वे बिहार के मोतिहारी जिले के एक दुरूह गाँव मे जन्मे और वही उन्होंने बेसिक शिक्षा पाई। लेकिन रंगमंच बचपन से ही उनके खून में बस गया सो भटकते भटकाते पटना पहुंचे और पंकज त्रिपाठी के साथ एक नाटक में सिलेक्ट हो गए । नाटक का नाम था – जात न पूछो साधु की । इस नाटक में उनकी प्रस्तुति ने सबका ध्यान खींचा तो फिर फिर अमरेंद्र शर्मा अमु इसी रंग में रंगने लगे।

वे दिल्ली आ गए । यहां साहित्य कला परिषद से जुड़ गए और फिर कला क्षेत्र में खुद को मांजने लगे। बाद में वे कलकत्ता में उषा गांगुली के रंगकर्मी रिपर्टी से जुड़ गए और फिर मुम्बई पहुंच गए ।
इन फिल्मों में कर चुके है काम
अमरेंद्र ने जल्द ही अपनी प्रतिभा की बदौलत फ़िल्म जगत में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया और वे अब तक मनोज बाजपेयी के साथ फ़िल्म”1971″में तथा इरफ़ान खान के साथ “अपना आसमान” फ़िल्म में काम कर चुके है । जॉन अब्राहम के साथ “बाटला हाउस” फ़िल्म किया।अभी “भोर” फ़िल्म आने वाली है।
कैसे हुआ बटोही….का निर्माण
असल मे अमरेंद्र लॉक डाउन के बाद मोतिहारी अपने गाँव चले गए । वहां उनके पिता शिक्षक है और माँ गृहणी । उन्होंने इस दौरान कुछ नया करने की सोची । उन्होंने रास्ते भर प्रवासियों को अपने गाँव लौटते देखा तो बस उनको लेकर एक गाना लिख डाला – चला बटोही आपन गाँव ।
उन्होंने गाने को संगीतवद्ध करके इसे रिकॉर्ड किया और फिर गाँव के ही एक छोटे लड़के को साथ लेकर इसका छायांकन भी किया और करवाया और फिर इसे एडिट भी खुद किया । अमरेंद्र ने इसे जब यूट्यूब पर अपलोड किया तो उन्हें भरोसा नही था कि यह इस कदर धूम मचा देगा लेकिन हुआ यही । बड़ी संख्या में लोग उनके वीडियो को देख चुके है बल्कि बॉलीबुड से लेकर समीक्षकों तक मे इसकी खूब चर्चा हो रही है । अमरेंद्र के मित्र और टीवी सीरियल और फिल्मों के स्क्रिप्ट रायटर अनुराग बताते है कि इसको लेकर फ़िल्म से लेकर रंगमंच तक की बड़ी बड़ी हस्तियां अपने सोशल प्लेटफार्म जिक्र कर चुके है । खूब चर्चा और सराहना हो रही है।