बैतूल में न्यायाधीश और उनके बेटे का फूड प्वाइजनिंग से निधन

बैतूल । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं उनके बेटे मोनू का नागपुर के एलेक्सिस अस्पताल में निधन हो गया। शनिवार शाम को ही पाडर अस्पताल से उन्हें नागपुर शिफ्ट किया गया था, अस्पताल पहुंचते ही बेटे की मौत हो गई, देर रात न्यायाधीश भी काल के मुंह में समा गए। पिता पुत्र की फूड प्वाइजनिंग से हालत धीरे-धीरे बिगड़ते चली जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने इस मामले में जांच करने की बात कही है।
उमरिया में पति-पत्नी को सांप न डंसा, पति की मौत
उमरिया जिले के पठारी गांव में पति और पत्नी को सांप ने डंस लिया। जिसमें पति राजा राम कोल पिता जेठुआ की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को 108 एंबुलेंस से उमरिया जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सांप ने उन दोनों को एक साथ कैसे डंसा।