Now Reading
आरआई और पटवारी से महिलाओं ने की झूमाझटकी

आरआई और पटवारी से महिलाओं ने की झूमाझटकी

टीकमगढ़। जिले के बल्देवगढ़ तहसील क्षेत्र में जमीन का सीमांकन करने गए आरआई और पटवारी को ग्रामीणों ने दौड़ाया और झूमाझटकी की। इतना ही नहीं ग्रामीणों आरआई की गिरेबान भी पकड़ ली। इस दौरान पुलिसबल भी मौजूद था, लेकिन ग्रामीणों के आगे प्रशासन और पुलिस की एक न चली। इस मामले को लेकर देर रात तहसीलदार ने पुलिस थाना में आवेदन दिया, जहां पर मामले को दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। बता दें कि तहसील क्षेत्र के केलपुरा गांव में जमीन का सीमांकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह और पटवारी मुकेश कुशवाहा गए थे।

तहसीलदार कमलेश कुशवाह ने पुलिस थाना में आवेदन देते हुए बताया कि केलपुरा गांव में चांद मोहम्मद की जमीन का खसरा नम्बर 1169 पर तहसीलदार के आदेश पर राजस्व निरीक्षक और पटवारी गए थे। तभी गांव के रमेश, छक्की लाल, माखनलाल सहित दो दर्जन से अधिक महिलाएं आ गईं। इन्होंने आकर न केवल सीमांकन करने से रोका, बल्कि आरआई और पटवारी को दौड़ाया। साथ ही कॉलर भी पकड़ी।

पुलिस बल की मौजूदगी में यह पूरी घटना होती रही। फिलहाल पुलिस आवेदन की जांच करने के साथ ही मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि इस मामले में शीघ्र ही शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाएगा। थाना प्रभारी बल्देवगढ़ बैजनाथ शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top