Now Reading
देश में कोरोना के बीते 24 घंटे के भीतर आए 48,916 नए मामले, 757 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के बीते 24 घंटे के भीतर आए 48,916 नए मामले, 757 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब  तीस हजार नए Covid-19 संक्रमित मिल रहे थे आज के आंकड़ों में यह संख्या 50 हजार के करीब दिखाई दे रही है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घटों में सर्वाधिक 48,916 नए मामले सामने आए हैं. करीब 49 हजार नए मामले आने के बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई है. वहीं इन 24 घंटों में 757 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या का आंक़ड़ा बढ़कर 31358 पर पहुंच गई है. हालांकि इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 849432  लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.62 फीसदी पर पहुंच गया है तो वहीं रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है, यह अब बढ़कर 63.53 फीसदी हो गया है.

पिछले कुछ दिनों में हालात किस तरह से बिगड़े हैं इसे ऐसे समझा जा सकता है कि भारत में संक्रमितों की संख्या 1 लाख पहुंचने में 110 दिन का समय लगा लेकिन 13 लाख के आंकड़ों को क्रॉस करने में 177. यानि कि पिछले दो महीनों में करीब 12 लाख नए मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि जानकारों का कहना है कि यह संख्या इसलिए ज्यादा बढ़ी है क्योंकि भारत में अब पहले के मुकाबले ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को 4 लाख 20 हजार 898 टेस्ट हुए हैं और अब तक कुल 1,58,49,068 लोगों का टेस्ट हो चुका है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top