विधायकों को लेकर राजभवन पहुंचे गहलोत, राज्यपाल नहीं माने तो देंगे धरना

राजस्थान के सियासी घमासान पर हाई कोर्ट का फैसला आ गया है। हाई कोर्ट ने सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की याचिका को सही माना। साथ ही स्पीकर द्वारा जारी नोटिस पर स्टे लगा दिया है। यानी स्पीकर द्वारा जारी नोटिस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी। अब पक्ष चाहें तो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। हालांकि हाई कोर्ट ने विधायकों को अयोग्य घोषित करने या नहीं करने वाले बिंदू पर कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। अब माना जा रहा है कि पूरे मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
अपने समर्थक विधायकों को लेकर अशोक गहलोत राजभवन जा रहे हैं। इन विधायकों को होटल से बस में सवाल होकर ले जाया जा रहा है। विधायकों ने गहलोत से कहा है कि यदि राज्यपाल ने मिलने से इन्कार कर दिया तो सभी वहीं धरना दे देंगे।
अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात की और बताया कि सरकार विधानसभा सत्र बुलाना चाहती है, लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना का खतरा बताते हुए अनुमति नहीं दी।