Now Reading
IPL 2020 की तारीखों का एलान, 19 सितंबर से UAE में होगा आगाज

IPL 2020 की तारीखों का एलान, 19 सितंबर से UAE में होगा आगाज

19 सिंतबर से आईपीएल (IPL 2020) संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी, जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही, इस बैठक में कई दूसरे मुद्दों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है. नवंबर तक होगा IPL 2020, चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने की पुष्टि  

नई दिल्ली:  अब यह साफ हो गया है कि बहु प्रतीक्षित  IPL 2020  का यूएई में आयोजन की बाबत सिर्फ औपचारिक ऐलान बचा है, तो वहीं अब शेड्यूल को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है.  आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने आईपीएल की तारीखों को लेकर पुष्टि कर दी है. हालांकि अभी संपूर्ण कार्यक्रम का ऐलान होना अभी बाकी है. पटेल के अनुसार आईपीएल (Indian Premier League 2020) 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होगा और  फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल संचालन परिषद की अगले सप्ताह बैठक होगी, जिसमें इसे अंतिम रूप देने के साथ कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही, इस बैठक में कई दूसरे मुद्दों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी योजना से फ्रेंचाइजी को अवगत करा दिया है.

पटेल ने कहा, ‘‘संचालन परिषद जल्द ही बैठक करेगी लेकिन हमने कार्यक्रम तय कर लिया है. यह 19 सितंबर से शुरू होकर आठ नवंबर तक होगा. हमें सरकार की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. यह पूरा 51 दिन का आईपीएल होगा.’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अक्टूबर नवंबर में होने वाली टी20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल का आयोजन संभव हो गया है. पटेल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खतरे से बचने के लिये मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है और बीसीसीआई अधिकारिक रूप से एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को लिखेगा. पटेल ने कहा, ‘‘हम एसओपी बना रहे हैं और यह कुछ दिनों में तैयार हो जायेगी। दर्शकों को अनुमति देना या नहीं देना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार पर निर्भर करेगा. हमने इस पर फैसला उनकी सरकार पर छोड़ दिया है फिर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. हम अधिकारिक रूप से भी यूएई बोर्ड को लिखेंगे.’

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top