Now Reading
बीस दिन के बाद भी नहीं लगा नाबालिग का सुराग, ग्रामीणों ने रोका हाईवे

बीस दिन के बाद भी नहीं लगा नाबालिग का सुराग, ग्रामीणों ने रोका हाईवे

राजगढ़। नरसिंहगढ़ के समीप में बसे गांधीग्राम निवासी एक सात वर्षीय बालिका तीन जुलाई से लापता है, जिसकी खोजबीन के लिए ग्रामीण लगातार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन बीसवें दिन बुधवार तक भी बालिका का कोई सुराग नहीं लगने पर ग्रामीणों का गुस्सा मुखर हो गया। गांव से आए सैंकड़ों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में गांधीग्राम, आंबेडकर नगर के ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। उन्होंने फोरलेन के दोनों तरफ करीब 3 घंटे तक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सुबह करीब साढ़े 9 बजे प्रदर्शन शुरू किया, जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलता रहा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top