ग्वालियर में गोली मारकर किशोरी की हत्या

ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना के गांव सिगौरा में गोली मारकर एक किशोरी की हत्या की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अर्शी पिता पपले खान(16) को पड़ोस में रहने वाले नाबालिग ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है। नाबालिग और उसके पिता मोटूमल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बंदूक का लाइसेंस पिता के नाम पर है। बताया जा रहा है कि घर के सामने नाली का पानी भरने को लेकर दो दिन पहले अर्शी की मां का पड़ोसी से विवाद हुआ था। इसके बाद आज उसके बेटे ने बंदूक से उनकी बेटी पर गोली चला दी।
दमोह में कोरोना से पहली मौत
दमोह जिले में कोरोना से पहली मौत बटियागढ़ ब्लॉक के फुटेरा कला गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई है। सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि दो दिन पहले मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी हालत को देखते हुए सागर बीएमसी रेफर किया गया था। वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो भोपाल रेफर किया गया जहां रास्ते में ही मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई, अंतिम संस्कार सागर में होगा।