मध्य प्रदेश तिलहन संघ के पूर्व प्रबंधक को बंधक बनाकर लूटा

इंदौर । लिंबोदी की प्राइम पार्क कॉलोनी में रहने वाले मध्य प्रदेश तिलहन संघ के पूर्व प्रबंधक के घर देर रात लुटेरे घुस गए। उन्होंने पूर्व प्रबंधक को घायल कर बंधक बना लिया। जान से मारने की धमकी देकर लुटेरे लाखों का माल ले गए। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। वहीं घायल पूर्व अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात जब पूर्व प्रबंधक कैलाश नारायण शर्मा की नींद खुली तो सामने तीन बदमाश खड़े थे। दो के हाथों में हथियार और एक के पास डंडा था। उसने शर्मा पर डंडे से दो-तीन वार किए और कहा कि चुप रहना, यदि आवाज की तो जान से खत्म कर देंगे। बदमाशों ने करीब 45 मिनट तक घर की तलाशी ली।
सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। कमरे में शर्मा घायल व अकेले थे, इसलिए डर के कारण जमीन पर पड़े रहे। बेटा अंकित, बहू तृप्ति और दो बच्चे ऊपर के कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने शर्मा के कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी और अन्य कमरों में तलाशी लेने लगे। इसके बाद नकदी व कुछ जेवर लेकर भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद घायल पिता ने बेटे को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शर्मा ने जैसे-तैसे कुंडी खोली और बेटे के पास पहुंचे। पिता की हालत देख बेटा घबरा गया। उसने तुरंत पास के गौरव अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना दी तो तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद चोरी का केस दर्ज किया।
अंकित ने बताया कि डेढ़ साल पहले भी क्षेत्र में एक रिटायर्ड अफसर के यहां लूट की वारदात हो चुकी है। उनके घर से नकदी व अन्य सामान ले गए थे। अंकित ने बताया, उनके घर से लूटा गया माल कितने का है, अभी कुछ बताया नहीं जा सकता। फिर भी उन्होंने लाखों रुपये का सामान जाने की बात कही है। पुलिस को दो दिन बाद जानकारी देने के लिए कहा है। लुटेरे घर के आगे की खिड़की की ग्रिल निकालकर घुसे थे। घर व आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। वहीं पिता भी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। बदमाश नकाबपोश थे या नहीं, इसके बारे में भी पता नहीं चल पाया है। पिता की उम्र अधिक है और सिर से खून बह रहा था, इसलिए पहले उनका इलाज कराना जरूरी था। अंकित ने बताया कि मां का निधन हो चुका है।