Now Reading
केंद्र ने पहले मध्यप्रदेश सरकार गिराई, अब राजस्थान में ऐसी कोशिश, इसलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है- राहुल गांधी

केंद्र ने पहले मध्यप्रदेश सरकार गिराई, अब राजस्थान में ऐसी कोशिश, इसलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है- राहुल गांधी

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने तंज कसते हुए कोरोना काल में सरकार की 6 उपलब्धियां बताई हैं। इनमें मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और राजस्थान में ऐसी कोशिश करने का जिक्र किया है।

राहुल ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी जो मजबूत छवि गढ़ी, वह फेक है। यह फेक इमेज मोदी की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन अब यह भारत के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने राहुल के बयान पर कहा कि राहुल जिस तरह रक्षा और विदेश नीति पर राजनीति कर रहे हैं, उससे साफ है कि एक वंश अपने पाप धोने के लिए प्रधानमंत्री की छवि को बर्बाद करने में जुटा है।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top