Rajiv Gandhi हत्याकांड की दोषी Nalini Sriharan ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश

Rajiv Gandhi हत्याकांड की दोषी और उम्र कैद की सजा भुगत रही Nalini Sriharan (नलिनी श्रीहरण) ने बीती रात जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, वेल्लोर की जेल मे कैद Nalini Sriharan ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की। Nalini Sriharan के वकील पुगलेंती के अनुसार, उनका जेल में एक कैदी से झगड़ा हुआ। Nalini Sriharan 29 साल से इस जेल में कैद हैं और यह पहला मौका है जब उन्होंने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की है। फिलहाल Nalini Sriharan की हालत ठीक है। इस बीच, Nalini Sriharan के पति मुरुगन ने उन्हें दूसरे जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है।
वकील का कहना है कि Nalini Sriharan के पति की इस मांग को लेकर वो कार्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बताया जाता है कि Nalini Sriharan का जिस महिला कैदी से विवाद हुआ है, उसे भी उम्र कैद हुई है। ऐसे में Nalini Sriharan की जान को लेकर भी खतरा हो सकता है।
बेटी की शादी के लिए मिली थी एक महीने की पैरोल
Nalini Sriharan को 2019 में एक महीन की पैरोल मिली थी। तब उसकी बेटी की शादी थी। बता दें कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेंरबदूर में हुए एक धमाके में राजीव गांधी की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड की साजिश श्रीलंका में रची गई थी। नवंबर, 1990 में श्रीलंका के जाफना में साजिश रचने वालों में लिट्टे प्रमुख प्रभाकरन और उसके चार साथी बेबी सुब्रह्मण्यम, मुथुराजा, मुरुगन और शिवरासन शामिल थे। नलिनी ने धनू नामकी उस लड़की की तलाश की थी, जिसके शरीर पर बम बांधकर राजीव गांधी के पास भेजा जा सके। नलिनी के घर पर ही उसे पूरी प्रैक्टिस करवाई गई थी। 21 मई को श्रीपेरंबदूर में रैली के दौरान धनू ने राजीव गांधी को माला पहनाई, पैर छूए और बम धमाका हो गया।