दो बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 3 घायल
July 20, 2020

डिंडौरी। शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम मुड़की में सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के मुताबिक लोक सिंह (25) वर्ष दिलीप करचाम (28) के साथ बाइक में बैठकर ग्राम सुरखी से डिंडौरी आ रहा था। वही दिलीप परस्ते अपनी पत्नी कृष्णा बाई और छोटे भाई सुनील के साथ नर्मदा नदी नहाने जा रहा था। हादसे में दोनों बाइक के चालक की मौत हो गई, जिनके नाम सुनील परस्ते और दिलीप करचाम हैं। सभी घायल और हादसे में जान गवाने वाले ग्राम सुरखी के निवासी बताए गए हैं। पुलिस जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।