केन्द्रीय मंत्री के भाई के निधन पर शोकाकुल परिवार को शिवराज ने बंधाया ढांढस
July 20, 2020

भाजपा मध्य प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे
ग्वालियर । सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह 9ः50 मिनट पर राजकीय विमान से राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल पर आए। सीएम विमानतल से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुज अजय प्रताप सिंह तोमर के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए उनके मुरार स्थित गली नंबर-3 आर्यनगर स्थित पर निवास पर पहुंचे। यहां से वापस विमानतल पहुंच कर वे विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री के साथ भाजपा मध्य प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री श्भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री सहित सभी नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुरार स्थित निवास पर पहुंचकर श्री तोमर के अनुज स्वर्गीय श्री अजय प्रताप सिंह तोमर ( मुन्नू ) के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तदोपरांत मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता भोपाल की ओर रवाना हो गए।