भोपाल एडीजी के भाई मुकेश जैन बने नए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
July 20, 2020

भोपाल। राज्य सरकार ने आखिरकार प्रदेश के नए परिवहन आयुक्त की नियुक्ति कर दी। सरकार ने इस पद पर मुकेश जैन को बिठाया है वे अभी दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में ओएसडी थे। मुकेश जैन भोपाल के एडीजी उपेंद्र जैन के सगे भाई हैं। उपेंद्र जैन भी ट्रांसपोर्ट में एडिशनल आयुक्त रह चुके हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वी मधु कुमार का एक विडिओ वायरल हुआ था जिसमें वे एक गेस्ट हाउस में पुलिस अफसरों से लिफाफा लेते नज़र आ रहे थे। इसके वायरल होते ही सरकार उन उन्हें तत्काल प्रभाव से ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटा दिया था।
सरकार ने आज कई पुलिस अफसरों की अदला बदली की। ग्वालियर से तबादला किये गए एडीजी राजाबाबू सिंह को एडीजी के साथ मप्र पुलिस अकादमी भौंरी का डाइरेक्टर भी बनाया गया है। अरविन्द कुमार अब एडीजी रेल होंगे। अन्वेष मंगलम को एडीजी प्रशासन बनाया गया है जबकि अजय कुमार शर्मा को एडीजी पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि एडीजी संजय माने अब पीएचक्यू में महिला अपराधों का परीक्षण करेंगे। केटी वायफे की सेवाएं सामान्य प्रशासन को सौंपकर विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त संगठन में पदस्थ किया गया है। जबकि जी अखितो सेमो को एडीजी एसएएफ बनाया गया है। अनंत कुमार सिंह अब एडीजी योजना लोकायुक्त और अनिल कुमार पुलिस मुख्यालय में एडीजी योजना का संभालेंगे।