Now Reading
ट्रांसफर कराने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा आरक्षक

ट्रांसफर कराने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा आरक्षक

भोपाल। गृह जिले में तबादला नहीं होने के कारण पुलिस मुख्यालय के सामने आरक्षक मधुसुदन राठौड़ सोमवार से अन्न-जल त्याग कर धरने पर बैठ गया है। मधुसुदन का कहना है कि उसने झाबुआ पुलिस अधीक्षक को अपने गृह जिले रतलाम स्थान्तरित करने के लिए आवेदन दिया था। इसके बजाय उसका तबादला धार कर दिया गया। जबकि वो कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। अब जब तक उसका तबादला रतलाम नहीं हो जाता है तब तक वो मुख्यालय के बाहर धरने पर ही बैठा रहेगा।

रीवा सांसद के अंगरक्षक की फांसी में लटकती मिली लाश

हाल में ही रीवा सांसद जनार्दन मिश्र के घर पर बतौर अंगरक्षक तैनात हुए 9 वीं बटालियन के एसएएफ के जवान अनिल प्रताप सिंह(32) का शव फांसी में लटकता हुआ उनके गांव लोही गांव पुलिस को मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा। वहीं आरक्षक के पिता सत्यवान सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने गांव के ही रजनीश सिंह एवं उनकी पत्नी अर्चना सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जवान के पिता सत्यभान सिंह ने आरोप लगाया है कि बीती रात रिश्ते के भाई एवं भाभी अर्चना ने अनिल को निमंत्रण पर अपने घर बुलाया था। रात बीत जाने के बाद सुबह अनिल का शव फांसी पर लटकता मिला है उन्होंने कहा कि गांव वाले लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि अनिल प्रताप सिंह एवं अर्चना सिंह के बीच अवैध संबंध रहा है। बार-बार यह आगाही ग्रामीण करते रहे हैं कि अगर तुम्हारा लड़का नहीं सुधरा तो उसकी हत्या भी हो सकती है, पुलिस हालांकि मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top