इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित कई शहरों में टोटल लॉकडाउन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सभी कोरोना प्रभावित जिलों में आज रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा गया है। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पिछले रविवार को भी लॉकडाउन रखा गया था। पुलिस और प्रशासन इसको लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस केस लगातार बढ़ रहे हैं।
ग्वालियर शहर में एक एक 60 वर्षीय मरीजा की कोरोना वायरस से मौत हो गई। वहीं आगर मालवा जिले में भी पेटलावाड़ी के एक संक्रमित मरीज की मौत की जानकारी सामने आई है। शनिवार को उज्जैन में हुई जांच में मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला था। आगर मालवा जिले में यह कोरोना से तीसरी मौत है।
विदिशा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, हालात यह है कि शनिवार की शाम तक जहां जिले में 154 कोरोना पॉजिटिव थे। वहीं देर रात 8 नए मामले मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 162 हो गई है। इनमें तीन पॉजिटिव बासौदा तहसील और तीन सिरोंज में मिले हैं। इसके अलावा एक शमशाबाद और एक अहमदपुर में भी पॉजिटिव मामला सामने आया है।