Now Reading
डायनामाइट लगाकर उड़ाया SBI ATM और लूट लिए 7 लाख

डायनामाइट लगाकर उड़ाया SBI ATM और लूट लिए 7 लाख

पन्ना । जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत शनिवार -रविवार की दरमियानी रात सिमरिया स्टेट भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो अज्ञात नकाबपोश द्वारा गार्ड को बंदी बनाकर कट्टे की नोक पर एटीएम को डायनामाइट से उड़ा कर उसमें रखें लगभग 7 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। एटीएम में तैनात गार्ड सुखविंद्र चौधरी द्वारा बताया कि रात को जब एटीएम की शटर बंद कर वह अंदर था उसी समय काले रंग की पल्सर बाइक से आए नकाबपोश दो बदमाशों द्वारा शटर खोलने की कोशिश की गई। गार्ड ने बताया कि अंदर से ताला ना होने के कारण उसने शटर को गमछे की सहायता से बांधा था

जैसे ही उसे आभास हुआ कि बाहर से कोई शटर खोलने की कोशिश कर रहा है उसने तुरंत 100 नंबर मोबाइल से लगाने की कोशिश की। लेकिन उसी समय शटर खुल गया और दोनों नकाबपोश अंदर आ गए। उनमें से एक ने गार्ड को कट्टा लगाकर बंदी बना लिया तथा दूसरे व्यक्ति द्वारा डायनामाइट से ब्लास्ट कर एटीएम को क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें रखे रुपए निकाल कर फरार हो गया।

इसके बाद गार्ड ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई। घटना के संबंध में उप निरीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि एटीएम में करीब 9लाख रुपए रखे हुए थे, जिसमें से 7 लाख बदमाश ले गए। घटना के दौरान डायल 100 की गाड़ी गश्त पर थी, इसका आभास होते ही बदमाश वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीमाओं की नाकेबंदी कर दी है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी निकाला जा रहा है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top