Now Reading
कांग्रेस से विधायको का पतझड़ जांरी,एक और एमएलए का इस्तीफा

कांग्रेस से विधायको का पतझड़ जांरी,एक और एमएलए का इस्तीफा

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका नेपानगर से कॉंग्रेस की विधायक श्रीमती सुमित्रा देवी कासडेकर ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा। विधानसभा सचिवालय ने भी इस्तीफ़े की पुष्टि की। भा जा.पा मे होँगी शामिल . वे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संपर्क मे थीं ।

एक सप्ताह में कॉंग्रेस को यह दूसरा झटका है । इससे पहले तीन दिन पूर्व बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रद्युम्न लोधी ने अचानक विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी । मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह ने तत्काल ही उनका पुनर्वास करते हुए  उन्हें मप्र राज्य आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाते हुए उन्हें केबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे दिया था।

आज सुमित्रा कसेडकर के इसतीफे के बाद कहा जा रहा है कि निमाड़ इलाके के तीन और विधायक जल्द ही इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि मार्च में आपसी मतभेद के चलते वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और 24 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते कांग्रेस सरकार सदन में जादुई आंकड़े से दूर हो गई और मुख्यमन्त्री कमलनाथ की सरकार चली गई । बाद में भाजपा ने बड़ा दल होने के नाते शिवराज सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई । इसके बावजूद कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top