पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव ,कांग्रेसी खुश

Lउप चुनाव की संभावना के चलते ग्वालियर चम्बल अंचल में राजनीतिक गतिविधियाँ जांरी है । इसके चलते नेताओ और कार्यकर्ताओं में कोरोना संक्रमण की आशंका है । इसके चलते पूर्व सहकारिता मन्त्री और कांग्रेस के दिग्गज विधायक डॉ गोविंद सिंह का भी कोरोना सेम्पल लिया गया था । उसकी जांच रिपोर्ट आज आई जो निगेटिव निकली । इसकी सूचना मिलने पर उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर खुशी का इज़हार किया ।
बताया गया कि डॉ सिंह को कुछ दिनों से हरारत थी और कमजोरी महसूस हो रही थी । हालांकि उपचार के बाद वह ठीक भी हो गए थे लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर उंन्होने कोरोना सेंपल दिया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई ।
डॉ सिंह ने “इंडिया शाम तक “को बताया कि उन्हें 50 साल से कभी बुखार नही आया था लेकिन बीते चार दिन हल्का- हल्का बुखार आया । थकावट सी महसूस हो रही थी । मैने अपना देशी उपचार किया और ठीक भी जो गया । लेकिन लहार के डॉक्टर्स की इच्छा थी कि मैं अपना कोरोना टेस्ट करवाऊं । हालांकि मुझे उम्मीद थी कि कुछ नही निकलेगा लेकिन उनका मन रखने को मैने टेस्ट कराया इसलिए मैं आज विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई बैठक में भी नही गया।