भाजपा में शामिल हो बड़ा मलहरा पहुंचे प्रद्युम्न लोधी तो मिले काले झंडे और गद्दार के नारे

छतरपुर । एक तरफ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस विधायकों में होड़ लगी है लेकिन अब लोग भी इसके खिलाफ सड़को पर उतरने लगे है । चार रोज पहले अचानक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और विधानासभा से इएटीफा देने वाले प्रद्युम्न लोधी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तत्काल राज्य आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्त कर केबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया था । उंन्होने तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभाव भी ग्रहण कर लिया था । लेकिन वे जब अपने गृह नगर पहुंचे तो उन्हें वहां स्वागत की जगह काले झंडे देंखने पड़े ।
असल मे श्री लोधी आज अपने विधानासभा क्षेत्र बड़ा मलहरा पहुंचे थे । वे यही से 2019 में कांग्रेस टिकिट पर विधायक का का चुनाव लड़े और जीते भी । भाजपा उन पर पूरे जोर से रेत का गैर कानूनी खनन करने का।आरोप लगाती रही । जब कमलनाथ ने संख्याबल कम होने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की तो श्री लोधी नाटकीय ढंग से रो पड़े थे लेकिन विगत दिनों वे उतने ही नाटकीय ढंग से विधानासभा का इस्तीफा देकर भाजपा में शरीक हो गए और मंत्री दर्जा पा गए ।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस से विधायको का पतझड़ जांरी,एक और एमएलए का इस्तीफा
आज जब वे मन्त्री दर्जा पाकर अपनी विधानासभा मुख्यालय बड़ा मलहरा पहुंचे तो उन्हें पुष्पवर्षा की जगह काले झंडा से स्वागत कराना पड़ा । यहां सड़को पर बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता और सामान्य जन खड़े थे और श्री लोधी जहां जहां जा रहे थे हर जगह उन्हें काले झंडे दिखाते हुए गद्दार बापिस जाओ के नारे लगा रहे थे । यहां लोग उनके दल बदल पर काफी उत्तेजित और नाराज थे ।
खास बात ये कि लोगो का कहना था कि भीड़ उन्हें कॉल्ड झंडे दिखाते हुए गद्दार वापिस जाओ कहती रही लेकिन श्री लोधी के चेहरे पर कोई शिकन नही थी बल्कि वे मंद-मंद मुस्काते रहे।