कांग्रेस उपाध्यक्ष बने दिग्गी के खास बृजमोहन परिहार और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर

ग्वालियर । मप्र में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओ के खिलाफ शिकंजा कसने के सिलसिला जारी है । अब काँग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमन्त्री के खास माने जाने वाले ब्रज मोहन सिंह परिहार और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है ।
यह मामला सहारा हॉस्पीटल के मालिक डॉ ए एस भल्ला की शिकायत पर दर्ज कराया गया है । डॉ भल्ला का सहारा हॉस्पिटल बसंत विहार में स्थित था जिसे भल्ला ने परिहार दंपत्ति से किराए पर लिया था । बाद में दोनों में विवाद हो गया और मामला कोर्ट में चला गया । कुछ महीनों पहले कांग्रेस के शासनकाल में नगर निगम ने इसको अतिक्रमण और अवैधानिक बताते हुए तोड़ दिया था । इसके बाद डॉ भल्ला ने झांसी रोड थाने में शिकायत की कि परिहार दंपत्ति ने जमीन के स्वामित्व को लेकर गलत जानकारी दी और दस्तावेज भी उपलब्ध नही कराए । इस आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया।