नौकरानी ने परिवार को बेहोश कर की बड़ी चोरी

राजगढ़ ।
पचोर में व्यापारी राम गोयल के पूरे परिवार को खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर नौकरानी ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। गोयल की बेटी दिल्ली में रहती है, जहां उन्होंने खुद के बच्चे की देखभाल के लिए नेपाल से आई युवती को काम पर रखा था। जब बेटी पचोर आई तो वह नौकरानी को भी अपने साथ लाई थी। रात में सभी ने एक साथ खाना खाया और इसके बाद परिवार के सभी लोग रात में बेहोश हो गए। घटना का पता उस समय लगा जब सुबह नौकर आया और उसने देखा कि सभी बेहोश थे और सामान बिखरा पड़ा था और गेट भी खुले हुए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाजापुर जिले में बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 31 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सात शुजालपुर और 24 मरीज आसपास के बेरछा, गुलाना, अकोदिया क्षेत्र के हैं। खास बात यह है कि ये सभी लोग कोरोना मरीज के संपर्क में आने से बीमारी का शिकार हुए हैं। जिले में अब तक 200 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 65 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। चार की मौत भी हुई है और 131 सक्रिय मरीज हैं।