ग्वालियर में 7 दिन के टोटल लॉकडाउन के चलते सीमाएं सील

ग्वालियर। ग्वालियर में 7 दिन के टोटल लॉकडाउन के चलते रात से सीमाएं सील कर दी गई है। बुधवार सुबह मुरैना से ग्वालियर आने वालों को ग्वालियर-मुरैना जिले की सीमा निरावली पाइंट पर रोका गया। कुछ लोगों ने बहस की पर पुलिस ने उनकों कड़े शब्दों में समझाया और वापस भेज दिया। बता दे ग्वालियर में पिछले कुछ दिन में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर 7 दिन के टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
कोरोना मीटर प्रतिदिन 200 के आसपास पहुंचने पर प्रशासन व पुलिस बुधवार से सड़कों पर सख्त नजर आएगी। लॉकडाउन में छूट के अलावा सड़कों पर नजर आए तो पुलिस डंडा भी दिखाएगी और एफआइआर भी करेगी। थानों को पेट्रोलिंग व चेकिंग करने के लिए अतिरिक्त बल के साथ वाहन भी उपलब्ध कराए हैं। एफआरवी भी व्यवस्था में मुस्तैद होगी। पुलिस कलेक्टर के आदेश का पालन कराने के लिए बुधवार से सड़कों पर मोर्चा संभाल लेगी।