अभिषेक शर्मा को सिंधिया ने दी बधाई, 12th cbse बोर्ड में पाए 94.08 प्रतिशत अंक

गरगज सरकार के चरणों मे पहुंचकर छात्र अभिषेक शर्मा ने आशीर्वाद लिया
———————————————-
श्री सिंधिया जी ने अभिषेक को बधाई दी
———————————————-
ग्वालियर। देहली पब्लिक स्कूल रायरू के छात्र अभिषेक शर्मा ने आज बहोड़ापुर स्थित गरगज सरकार के चरणों मे प्रशाद एवं फूल माला अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
देहली पब्लिक स्कूल रायरू के छात्र अभिषेक शर्मा के 94.8 प्रतिशत 12th सीबीएसई में प्राप्त हुए केमेस्ट्री में 97, फिजिक्स में 95, मेथ्स में 95, फिजिकल एजुकेशन 96, इंग्लिश में 91 नंबर प्राप्त किये है।
अभिषेक एल के जी क्लास से डीपीएस में अध्यनरत है और शुरू से टॉपर बच्चो में शामिल रहे है दर्जनों ओलंपियाड में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके है और अनेक अवार्ड प्राप्त किये है एवं 10 th में भी अच्छा स्कोर किया था, डीपीएस में 12th की पढ़ाई के साथ साथ आई आई टी की तैयारी कर रहे है और अभी हाल ही में आयोजित जेईई मेंस की परीक्षा में 99.695 परसेंटाइल प्राप्त कर ग्वालियर का नाम रोशन किया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने अभिषेक शर्मा को बधाई दी है एवं स्कूल प्रबंधन प्राचार्य प्रोफेसर एवं रेसोनेंस ने भी बधाई दी है।
अभिषेक शर्मा गरगज कॉलोनी निवासी समस्या आपकी संघर्ष हमारा संयोजक समाजसेवी सत्येन्द्र शर्मा एवं श्रीमती अंजली शर्मा के पुत्र है।
अभिषेक शर्मा ने देहली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नेहा शर्मा,जागृति गंगवार,रेजोनेंस के पंकज चाहर,ऋषि चौबे सहित सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया है।