Now Reading
सचिन पायलट पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, नाराज नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे अब भी खुले

सचिन पायलट पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, नाराज नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे अब भी खुले

राजस्थान की सियासत के लिए सोमवार का दिन निर्णायक साबित होने जा रहा है। सचिन पायलट के बागी तेवर जारी हैं, वहीं अशोक गहलोत भी डटे हैं।विधायक दल की बैठक से तस्वीर साफ हो जाएगी। इस बीच, राजस्थान संकट हल करने के लिए जयपुर भेजे गए रणदीप सुरजेवाला, अजय माकण और अनिवाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुरजेवाला ने कहा कि वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन सभी लोग मिलकर राजस्थान की भलाई के लिए काम करें। सभी विधायक और मंत्री कैबिनेट बैठक में पहुंचे। यदि किसी को कुछ शिकायत है तो वह सोनिया गांधी से बात कर सकते हैं। सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व की ओर से सचिन पायलट से सम्पर्क साधने की कई बार कोशिश की गई है। यदि कोई नेता नाराज हैं तो भी पार्टी के दरवाजे खुले हैं। ये नेता विधायक दल की बैठक में आएं, अपनी बात कहें, हर समस्या का हल निकाला जाएगा।

कैबिनेट बैठक जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर शुरू होने वाली है और 107 में से 90 विधायक पहुंच चुके हैं। इस बीच सचिन पायलट का कांग्रेस छोड़ना भी तय माना जा रहा है। कल तक बगावती तेवर दिखाते नजर आ रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने साफ कर दिया है कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे। एक टीवी चैनल से बातचीत में देर रात उन्होंने यह बात कही। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सचिन पायलट अलग पार्टी बनाएंगे।

यदि ऐसा होता है तो वे गुर्जर समाज को लेकर नई पार्टी बना सकते हैं। इस बीच, सचिव पायलट का कांग्रेस से बाहर होना लगभग तय है। विधायक दल की बैठक जयपुर में चल रही है और सचिन पायलट अपने समर्थक एक दर्जन विधायकों के साथ दिल्ली तथा मानेरस में हैं। ऐसे में ये लोग व्हीप का उल्लंघन करने का मन बना चुके हैं। Sachin Pilot के हवाले से कहा जा रहा है कि वे विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने की बात कह चुके हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top