नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में कमी नहीं, 8.78 लाख हुए कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी होने लगी है। अब रोजाना औसतन 28 हजार नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी कोरोना के 28,701 नए मामले मिल चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8,78,254 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या एक 3 लाख को पार करते हुए 3,01,609 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5,53,471 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं इस घातक वायरस ने 23,174 लोगों की जान ले ली है।
देश में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के बीच अब रोजाना औसतन 2 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। ICMR की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,18,06,256 टेस्ट हो चुके हैं। वहीं 12 जुलाई को देशभर में 2,19,103 टेस्ट किए गए हैं।
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हजार को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 24,487 कोरोना मामले मिल चुके हैं। इसमें से 5,753 एक्टिव केस हैं, वहीं राज्य में अब तक 514 लोगों की मौत हो चुकी है।