बच्चन परिवार ने ली राहत की सांस, अमिताभ के स्टॉफ के 26 कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, बॉलीवुड के शहंशाह की हालत में सुधार है। इसी अस्पताल में अभिषेक बच्चन का भी इलाज चल रहा है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या को होम क्वारंटाइन किया गया है। सुकून वाली बात यह रही कि जय बच्चन में कोरोना वायरस के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले। इस बीच, बच्चन परिवार और खासतौर पर अमिताभ बच्चन के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है। महानायक ने भी अपने और अपने परिवार की तरफ से फैन्स का शुक्रिया अदा किया है।
अमिताभ के स्टाफ के कर्मचारियों को कोरोना नहीं: बच्चन परिवार ने उस समय राहत की सांस ली जब अमिताभ के स्टाफ के 26 सदस्यों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी की जांच हुई थी, जिनकी रिपोर्ट अभी आई है।
अमिताभ बच्चन की सेहत में सुधार: नानावटी अस्पताल की ओर से सोमवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। अमिताभ का ऑक्सीजन लेवल सामान्य बना हुआ है। अमिताभ की उम्र देखते हुए उनके स्वास्थ्य की ज्यादा चिंता की जा रही है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अमिताभ के स्वस्थ होने की कामना की: भारत के साथ चल रही तनातनी के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी महानायक के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक ट्वीट किया। केपी शर्मा ओली बिग बी के बड़े फैन हैं।