Now Reading
एमपी में कांग्रेस को तगड़ा झटका, एक और विधायक भाजपा में शामिल

एमपी में कांग्रेस को तगड़ा झटका, एक और विधायक भाजपा में शामिल

 

भोपाल  । भाजपा ने उप  चुनाव के पहले कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका दिया है । कांग्रेस के एक और विधायक ने आज अपनी पार्टी से तौबा कर ली और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी । वे काँग्रेस छोड़ने वाले तेईसवें विधायक हैं ।

लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि बुंदेलखंड में भाजपा एक बड़ा झटका दे सकती है । यह चर्चा आज सच साबित हुई । छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी ने आज मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की । मन्त्रणा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी ।

इससे पहले बुंदेलखंड में कांग्रेस के कद्दावर चेहरे गोविंद राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए । वे कमलनाथ की कैबिनेट में मन्त्री थे अब वे शिवराज सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री है ।

लोधी ने सीएम हाउस पहुंचकर सीएम से भेंट की । उन्हें मिठाई ख़िलाई । इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा भी मौजूद थे।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top