छह घंटे में ही केबिनेट मंत्री का दर्जा ले गए प्रद्युम्न लोधी

भोपाल । आज दोपहर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बड़ा मलहरा से जीते कांग्रेस विधायक ने गिव इन टेक का रास्ता पकड़ा । उंन्होने दोपहर में विधानसभा से अपना इस्तीफा सौंपा और शाम को सूरज ढलने से पहले उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया ।
छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र कभी मुख्यमन्त्री उमा भारती का क्षेत्र हुआ करता था । फिर यहां से जीती ललिता यादव शिवराज काबीना की सदस्य रहीं लेकिन पिछला चुनाव वे कांग्रेस के प्रद्युम्न लोधी से हार गई । लोधी शुरू से ही उमा भारती के संपर्क में थे । वे राज्यसभा चुनाव के समय भी भाजपा के संपर्क में थे । मीडिया द्वारा कैमरे में कैद होने के बाद उन्होंने सफाई भी दी थी लेकिन उनके भाजपा में जाने की खबरें लगातार आ रहीं थीं ।
आज वे पहले उमा भारती के बंगले पर पहुंचे और उसके बाद सीएम शिवराज सिंह के घर पर । वही सब फायनल हुआ । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा भी वहां पहुंचे और फिर उनके भाजपा में शामिल होने की घोषणा हुई । वहीं उनका विधानसभा से इस्तीफा टाइप हुआ और उसे लेकर सीधे विधानसभा पहुंचे और उसे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंपा । श्री शर्मा ने तत्काल स्वीकार कर बड़ा मलहरा सीट रिक्त घोषित कर निर्वाचन आयोग को सूचित कर दिया ।
अब बारी शिवराज सिंह और भाजपा की थी । सीएम ने ऑफिस पहुंचते ही तत्काल श्री लोधी को मप्र राज्य आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाने की औपचारिकताएं पूरी कराई और सूरज डूबने से पहले आदेश जारी कर उन्हें अध्यक्ष पद पर आसीन कर दिया और आनन – फानन में उन्हें केबिनेट मन्त्री का दर्जा देने का आदेश भी जारी कर दिया गया ।