Now Reading
ग्वालियर-चंबल में बढते कोरोना के मामलों को लेकर शिवराज ने दिखाई सख्ती अधिकारियों से कहा- नियंत्रण नहीं तो कार्यवाई के लिए रहें तैयार

ग्वालियर-चंबल में बढते कोरोना के मामलों को लेकर शिवराज ने दिखाई सख्ती अधिकारियों से कहा- नियंत्रण नहीं तो कार्यवाई के लिए रहें तैयार

ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने यहाँ ग्वालियर के मोती महल में बने कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और मोती महल में क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक ली।बैठक में ग्वालियर-चंबल अंचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों कोलेकर शिवराज सिंह चैहान ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रणके लिए जो भी संभव प्रयास हों वे किए जाएं जिससे कि जल्द से जल्द इस महामारी केपैर पसारने से रोका जा सके उन्होने यहाँ अधिकारियों से दो टूक कही कि नियंत्रणनहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।        मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चैहान पूर्व से तयकार्यक्रम के अनुसार ग्वालियर पहुंचे । सीएम बनने के बाद यह उनकी पहली ग्वालियर यात्राहै । ग्वालियर एयरपोर्ट पर भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ,पूर्व मंत्री जयभानसिंह पवैया सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया । स्वागत करने वालों में सहाराहाॅस्पीटल वाले डाॅ भल्ला भी शामिल-एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों मेंडॉ ए एस भल्ला भी शामिल थे जिनका सहारा हॉस्पीटल कांग्रेस की कमलनाथ सरकार नेजमीदोज करवा दिया था । वे शिवराज सिंह की पहले वाली सरकार में अल्पसंख्यक आयोगके सदस्य थे जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा हासिल था ।मोती महल में सबसे पहले  कमंाड सेंटर का किया निरीक्षण-एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री श्री सिंहसीधे मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी कमांड ऑफिस देंखने पहुंचे । जिसके बाद उन्होनेअधिकारियेां के साथ क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक भी ली इस दौरान प्रदेश की कैबीनेट मंत्री इमरती देवी सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखिजानी सहित  अन्य सभी वरिष्ट अधिकारी यहाँ मौजूद रहे। यहाँ से मुरैना के लिए रवाना होंगे जहाँ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तममिश्रा भी उनके साथ रहेंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top