शिवराज के ग्वालियर-मुरैना दौरे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बताया सियासी दौरा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ग्वालियर और मुरैना दौरे पर हैं. दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों की बैठक लेंगे और चर्चा करेंगे कि, किस तरीके से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाए. दूसरी तरफ सीएम शिवराज के दौरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सियासी बताया है.पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान के ग्वालियर,मुरैना के दौरे पर कहा है कि, ‘यह दौरा सियासी है. शिवराज सिंह चौहान का दौरा कोरोना वायरस के लिए नहीं चुनाव के लिए है. शिवराज सिंह चौहान कोरोना काल के दौरान कहीं भी जमीन पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. इससे पहले जब वो इंदौर भी गए थे, तो वहां भी चुनावी रैली की थी और ग्वालियर, मुरैना दौरा भी इसलिए है’. कांग्रेस के सवाल उठाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, ‘ये दौरा उपचुनाव के लिए नहीं है. हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण की रोकथाम है’.