अंततः मारा ही गया गैंगस्टर विकास दुबे

कानपुर। उत्तर प्रदेश कानपुर के कुख्यात अपराधी और हाल ही में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे आज सुबह पुलिस की मुठभेड में पुलिस ने मारा गया है। बताया जाता है कि उज्जैन से कानपुर ले जाते समय सुबह लगभग साढे छह बजे कुख्यात अपराधी विकास दुबे का वाहन रास्ते में बर्रा के पास पलट गया और उसके बाद विकास ने वान से निकल कर वहां से पुलिस के हथियार छीन कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की जबाबी कार्रवाई में विकास को गोलियां लगी उसे कानपुर के हैलटअस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि विकास दुबे ने कल सुबह ही मप्र के महाकाल मंदिर के सामने नाटकीय ढंग से सरेंडर कर दिया था । देर शाम कानपुर पुलिस उसे गाड़ियों के काफिले में लेकर निकली थी । जनचर्चा और सोशल मीडिया पर जैसी आशंकाएं व्यक्त की जा रहीं थी वैसा ही हुआ पुलिस ने उसे एक कथित मुठभेड़ में मार गिराया । उसके दो साथियों को कल इटावा और औरैया में भी ऐसी ही मुठभेड़ में मार डाला था।