मंत्रीमंडल में विभागों के बंटवारे पर ओपीएस ने साधी चुप्पी , मंत्री बनने पर सिंधिया और बीजेपी का जताया आभार
July 10, 2020

ग्वालियर। शिवराज सरकार में मंत्री बनने के बाद ओपीएस भदौरिया ग्वालियर पहुंचे. जहां बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने मंत्री भदौरिया का स्वागत किया. वहीं जब पत्रकारों ने मंत्री ओपीएस भदौरिया से मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर सवाल पूछा गया, तो वो सवालों से भागते नजर आए और उन्होंने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कब होगा, इसको लेकर जवाब नहीं दिया.
मंत्री भदौरिया ने बातचीत करते हुए कहा कि, आजादी के बाद मेहगांव विधानसभा में क्षेत्र की जनता को मंत्री मिला है, उन्होंने कहा कि, मैं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और ज्योतिरादित्य सिंधिया का आधार प्रकट करता हूं. केंद्रीय नेतृत्व ने जिस अपेक्षा के साथ मुझे जिम्मेदारी दी है, मैं जनता के लिए विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा।