चुनावी रुत शुरू:कल ग्वालियर -मुरैना पहुंचेंगे सीएम शिवराज सिंह

ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही अपने मंत्रियों को विभागों का आवंटन करने में कामयाब नही हो पाए हों लेकिन अब उंन्होने चुनावी चौसर बिछाने का निर्णय ले ही लिया है । इसका आगाज करने सीएम शिवराज सिंह शनिवार को ग्वालियर और मुरैना पहुंच रहे हैं।
मंत्रिमंडल विस्तार को लंबा समय बीत गया लेकिन अभी तक विभागों का वितरण नही हो पाया है । लंबे इंतजार के बाद अंचल के मंत्री प्रद्युम्न सिंह,इमरती देवी,भारत सिंह ,ओपीएस भदौरिया अंततः ग्वालियर आ गए । गिर्राज दंडोतिया भी मुरैना पहुंच गए । अब मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इन दोनों जिलो में पहुंचकर चुनावी राग छेड़ने की शुरुआत करेंगे । इस बार सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह का यह पहला दौरा है ।
हालांकि अभी सीएम का यह आगमन सिर्फ सरकारी है लेकिन असली बजह अगले कुछ महीनों बाद होने वाले उप चुनाव है । शिवराज सरकार की इमारत इन्ही उप चुनावो की बैशाखियों पर टिकी है । प्रदेश में 24 उप चुनाव होना है जिनमे से सर्वाधिक 16 ग्वालियर चम्बल में होना है । 24 में से 12 पर भाजपा का जितना सरकार बची रहने के लिए जरूरी है ।
सूत्रों की माने तो सीएम शनिवार को पूर्वाह्न भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा पौने ग्यारह बजे ग्वालियर पहुंचेंगे । उनका यहां अधिकारियों की एक बैठक लेने,स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर का अवलोकन करने और जेएएच का निरीक्षण करने के अलावा फुटपाथी दुकानदारों के साथ एक बैठक करने का भी प्रोग्राम है । वे इनमे से कुछ को कोरोना ऋण बांटने की शुरुआत भी करेंगे । लेकिन अभी तक फाइनल प्रोग्राम नही आया है ।
इसे भी पढ़ें-
मुरैना में कारोबारियों में फैल रहा कोरोना, अब करा रहे जांच
मुख्यमंत्री श्री सिंह दोपहर साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से ही मुरैना के लिए रवाना हो जाएंगे । इस जिले में ही सबसे अधिक पांच विधानसभा उप चुनाव होना है । वे यहां फुटपाथी व्यापारियों (स्ट्रीट वेंडर्स ) के राज्य स्तरीय सम्मेलन को ऑनलाइन संवोधित करेंगे । तथा अधिकारियों की बैठक भी लेंगे । यहां सीएम कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं ।