मुख्यमंत्री ने उज्जैन पुलिस को बधाई दी ,सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा – अपराधी को एक और बड़ी सफलता , सरेंडर करने में हुआ सफल
July 9, 2020

मुख्यमंत्री ने उज्जैन पुलिस को बधाई दी ,सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा – अपराधी को एक और बड़ी सफलता , सरेंडर करने में हुआ सफल
कानपुर में आठ पुलिस वालों को मौत शहीद करके फरार पांच लाख के इनामी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे ने मुस्कराते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में स्वयं आत्मसमर्पण कर दिया और मुस्कराते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठकर चला गया । उस पर गृहमंत्री से लेकर मुख्यमन्त्री तक ने अपनी पीठ थपथपाई और उज्जैन पुलिस को बधाई दी लेकिन सोशल मीडिया पर अब पुलिस और सरकार दोनों ही निशाने पर है । लोग पुलिस का उपहास उड़ाते हुए लिख रहे हैं- गैंगस्टर विकास दुबे को एक और सफलता । सरेंडर करने हुआ सफल।
पिछले हफ्ते आठ पुलिस वालों की नृशंस हत्या कर फरार हुए विकास दुबे के पीछे उत्तर प्रदेश पुलिस खून की प्यासी बनकर घूम रही थी । इसके एक साथी को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था जबकि विकास की गिरफ्तारी पर पांच लाख का इनाम घोषित कर दिया ।
यूपी पुलिस ने कल दावा किया था कि विकास फरीदावाद में है । उसके सीसीटीवी फुटेज भी आये थे । पुलिस को पता चला था कि वह दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर करना चाहता है या फिर किसी न्यूज चेनल में आत्मसमर्पण करना चाहता है इसलिए यूपी पुलिस में नोएडा में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर रखी थी । लेकिन आज विकास तमाम पुलिस चौकसी के बावजूद सुबह अचानक नाटकीय ढंग से उज्जैन में प्रकट होकर महाकाल मंदिर के बाहर स्वयं सुरक्षा कर्मियों के सामने चिल्लाया कि मैं विकास दुबे हूँ । मुझे पुलिस को सौंप दो । इसके बाद वह वहां के एसपी के साथ मुस्कराते हुए गाड़ी में बैठकर चला गया ।
सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ
विकाज़ दुबे के सरेंडर के बाद गृहमन्त्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पीठ थपथपाई और कहाकि एमपी में कोई अपराधी पुलिस से बच नही सकता । लेकिन उन्होंने मीडिया के इन सवालों का कोई जबाव नही दिया कि विकास आखिर उज्जैन तक पकहुँच कैसे गया? उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस सफलता के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई दे दी।
लेकिन सोशल मीडिया पर लोग खुलकर पुलिस और सरकार की खिंचाई कर रहे है ।।प्रदेश के एक बड़े पत्रकार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दावा किया है कि विकास दुबे दो दिन से उज्जैन में ही था जबकि एक अन्य पत्रकार ने लिखा है – अपराधी विकास दुबे को एक और बड़ी सफलता । वह स्वयं को सरेंडर करने में हुआ सफल ।
लोग इस खूंखार अपराधी के नाटकीय समर्पण को लेकर तमाम सवाल उठा रहे है और सरकार पर व्यंग्य कस रहे है । पूछा जा रहा है कि आठ पुलिस वालों का हत्यारा प्रदेश में।स्वछंद विचरण कर रहा है और सब जगह पुलिस अलर्ट ही रही । आखिर वह उज्जैन तक कैसे पहुंच गया?