विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले CM शिवराज चौहान

नई दिल्ली: कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या करने के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे तब गिरफ्तार किया गया, जब वह उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने गया था. मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धुल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है.’
इसके साथ ही उन्होंने दो और ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मैंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर ली है. शीघ्र आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मध्यप्रदेश पुलिस, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी.’ एक अन्य ट्वीट में उज्जैन पुलिस को बधाई देते हुए लिखा है, ‘विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई.’