नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
July 9, 2020

दंतेवाड़ । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सल दंपति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ समय से दोनें पति-पत्नि पुलिस को संपर्क में थे और मुख्यधारा से जुड़ना चाह रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले दंपति कई गंभीर नक्सली वारदात में शामिल थे। NMDC संयंत्र के पास पुलिस पर हमले सहित कई घटनाओं में उन्होंने हिस्सा लिया था। एनएमडीसी संयंत्र पर हमले के दौरान 6 जवान मारे गए थे। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि दंपति उन्हें स्थानीय जानकारी प्रदान करके नक्सल समूह के लिए काम करते थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अभियान शुरू करने के बाद 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।