Now Reading
24 घंटे में करीब 25 हजार नए कोरोना केस, अब तक 7.67 लाख संक्रमित

24 घंटे में करीब 25 हजार नए कोरोना केस, अब तक 7.67 लाख संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं लेकिन राहत वाली बात ये है कि मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। महामारी से उबरने की दर बढ़कर 61.53 प्रतिशत हो गई है। अब तक सामने आए साढ़े सात लाख से ज्यादा संक्रमितों में से 2.69 लाख सक्रिय मामले रह गए हैं। जांच का दायरा भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। अब तक एक करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। देश में प्रति 10 लाख आबादी पर औसतन 7,180 जांचें की जा रही हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान 24879 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 7,67,296 संक्रमित पाए जा चुके हैं। पर सुकून की बात ये है कि इनमें से लगभग 61.50 फीसद यानी 4,76,378 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 2,69,789 ही रह गई है। इस महामारी ने अब तक 21129 लोगों की जान भी ले ली है।

पटना में ट्रेनों से आने पर 14 दिन होम क्वारंटाइन

बिहार में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को फिर से कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। पटना जिला प्रशासन ने 10 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया है। इसी कड़ी में दूसरे शहर से आने वाले रेल यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन लागू कर दी गई है। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन रहना होगा। इस दौरान वे न तो घर से बाहर निकल सकेंगे और न ही घर में किसी से सदस्य से मिल करेंगे। इस संबंध में यात्रा के पहले ही यात्रियों को सूचित कर दिया जाएगा।

महाराष्ट्र में फिर बढ़े मामले

पिछले दो दिनों के मुकाबले बुधवार को महाराष्ट्र में नए संक्रमित मामले ज्यादा आए, लेकिन मुंबई की सबसे बड़ी धारावी झोपड़पट्टी में हालात काबू में हैं। राज्य में 6,603 नए केस मिले। जबकि, धारावी में सिर्फ तीन नए मामले सामने आए। एक दिन पहले यहां सिर्फ एक नया केस मिला था। राज्य में बुधवार तक 2,23,724 मरीज सामने आए चुके हैं और 9,448 लोगों की जान गई है।

तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत में गंभीर हो रहा संकट

तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होते जा रही है। तमिलनाडु में लगातार स्थिति बिगड़ रही है। राज्य में 3,756 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या 1,22,350 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा भी 1,700 पर पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश में 1,062 नए केस मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 22,259 पहुंच गया है। हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले राज्य में नए मामले कुछ कम हुए हैं। केरल में 301 नए केस मिले हैं। राज्य में एक दिन में नए मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है। अब तक यहां 6,195 संक्रमित सामने आ चुके हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top