Now Reading
फरीदाबाद में छिपा है गैंगस्टर विकास दुबे, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

फरीदाबाद में छिपा है गैंगस्टर विकास दुबे, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

नई दिल्ली (ईएमएस)। यूपी के कानपुर से फरार गैंगस्टर विकास दुबे के गुर्गों के छिपे होने की खबर पर फरीदाबाद में पुलिस ने छापा मारा। इसके बाद उसके दो गुर्गों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि विकास दुबे संभवत: हरियाणा में छिपा है। फरीदाबाद के बडख़ल चौक के पास एक होटल में विकास दुबे और उसके दो गुर्गों के छिपे होने के खबर पर मंगलवार को अचानक कई थानों और क्राइम ब्रांच की टीमें पहुंच गई। होटल कर्मियों को अंदर लेकर तलाशी ली गई लेकिन पुलिस को कमरे खाली ही मिले। इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए रजिस्टर और सीसीटीवी के डीवीआर को कब्जे में ले लिया।

दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस छापेमारी के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये दोनों शख्स विकास दुबे के ही साथी हैं। होटल से बाहर निकली पुलिस पहले कुछ भी बताने से कतराती रही। आखिर में ओल्ड थाना एसएचओ अर्जुन देव ने बताया कि होटल के अंदर फायरिंग की सूचना मिली थी, जो अफवाह निकली। वहीं, सूत्रों की माने तो यूपी के चर्चित और कुख्यात अपराधी विकास दुबे और दो गुर्गों के होटल में होने का इनपुट था। इसी इनपुट पर यह बड़ी छापेमारी हुई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top