मंत्री पद न मिलने पर उबल पड़े विश्नोई, बोले- इतनी बेइज्जती न हो, नुकसान हो जाएगा..

जबलपुर. मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही साथ भाजपा के लिए चिंता का विषय भी बना हुआ है. दरअसल मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो गया, लेकिन विभागों का बंटवारा अभी नहीं हो पाया है. इसके साथ ही जिन भाजपाइयों को मंत्री पद नहीं मिला है उनकी नाराज़गी भी साफ़ दिखाई दे रही है. मामला जबलपुर का है. जहां इस बार किसी को मंत्री पद नहीं दिया गया है. जिसको लेकर जबलपुर से भाजपा के समर्थकों में निराशा है. इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा पाटन से भाजपा के दिग्गज विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोईका दर्द भी आए दिन छलक रहा है. दरअसल, मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के मंत्री बनने की चर्चाएं जोरों पर थी. इतना ही नहीं वो जबलपुर से दावेदार भी थे. लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया, जिसको लेकर अब उनकी नाराज़गी साफ़ दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने आज फिर ट्वीट करते हुए कहा कि पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों का बंटवारा. मुझे डर है कही भाजपा का आम कार्यकर्ता हमारे नेता की इतनी बेइज्जती से नाराज न हो जाए. नुकसान हो जाएगा. इस से पहले पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि समय शायद मुझसे कुछ बड़ा करवाना चाहता है. इसलिए हो सकता हो ये सब कुछ हुआ हो. उन्होंने आगे कहा कि अब इस माह ही में बड़े काम की तैयारी शुरू करूंगा. गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस छोड़ कर आए लोगों का बखूबी ध्यान रखा गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को मंत्री पद दिया गया. जिसके कारण भाजपा के कई दिग्गजों का पत्ता कट गया. कई विधायकों की आस पर पानी फिर गया.