ड्यूटी से लौट रहे वनरक्षक की हाइवे पर सड़क हादसे में मौत, श्रमिक घायल

नरसिंहपुर ।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर डोकरी नाला व सतधारा के बीच बाइक से ड्यूटी कर घर लौट रहे वनरक्षक की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वनरक्षक सहित वाहन में सवार श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस से करेली अस्पताल भिजवाया जहां वनरक्षक को मृत पाया गया। हादसा मंगलवार की रात करीब साढ़े 7-8 बजे कहा बताया जा रहा है। घटना में करेली पुलिस ने बताया कि सतधारा खामघाट निवासी वनरक्षक ओमप्रकाश पिता रेवाराम दुबे 53 की ड्यूटी बड़खेरा शाहपुर में चल रही है। जहां से वह मंगलवार की रात बाइक क्रमांक एमपी 49 एमआई 2116 से वनश्रमिक विक्रम सिंह पिता वैसाखू ठाकुर 43 वर्ष के साथ ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान डोकरी नाला व सतधारा के बीच किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस से करेली अस्पताल लाया गया जहां ओमप्रकाश को मृत पाया गया। वहीं घायल श्रमिक विक्रम को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडीकल जबलपुर रेफर कर दिया गया है। करेली पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना कारक वाहन की तलाश नहीं हो सकी है। मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच हो रही है।
सोन नदी में मिला युवक का शव
शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धनगवा से लगी सोन नदी में 6 जुलाई की शाम मछली पकड़ने गया युवक पानी में बह गया। आनन फानन घर गांव के लोगों ने उसकी तलाश करने के बाद इसकी सूचना बुढ़ार थाने को दे दी थी। वहीं बुधवार सुबह 10 बजे धनगंवा में बने सोन नदी के पुल के पास पत्थर में फंसने से युवक की मौत हो गई थी। सुबह गांव के ही कुछ लोगों द्वारा नदी में पुल के आसपास ढूढने पर उसका शव बरामद किया गया। राजू सिंह पिता माधव सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी धनगंवा बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल सहित ग्रामीण मौजूद है। जहां मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
होशंगाबाद में अवैध रेत लेकर आ रहे वाहन पकड़ाए
होशंगाबाद जिले के करबला घाट से अवैध रूप से रेत लेकर आ रहे वाहनों की धरपकड़ के लिए सिटी पुलिस ने देर रात अभियान चलाया। जांच के दौरान दो वाहन पुलिस ने पकड़े हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई की सूचना वाहन चालकों को पहले ही मिल गई थी जिसके कारण पहले ही वाहन चालक फरार हो गए। जुमेराती में वाहन क्रमांक एमपी 05 जी 2936 को पकड़ा गया है तो वहीं मेन बोर्ड स्कूल के पास बिना नंबर की ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी गई है। दोनों वाहनों के चालकों पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
विदिशा में युवक ने लगाई फांसी
विदिशा सिविल लाइन थाना अंतर्गत बंटी नगर क्षेत्र में आम वाली कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय कमलेश खटीक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की बताई जा रही है। युवक ने अपने निवास के पास खड़े एक लोडिंग ऑटो के पाइप से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका पीएम कराया जाएगा।
नरसिंहपुर में ड्यूटी से लौट रहे वनरक्षक की हाइवे पर सड़क हादसे में मौत, श्रमिक घायल
नरसिंहपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर डोकरी नाला व सतधारा के बीच बाइक से ड्यूटी कर घर लौट रहे वनरक्षक की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वनरक्षक सहित वाहन में सवार श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस से करेली अस्पताल भिजवाया जहां वनरक्षक को मृत पाया गया। हादसा मंगलवार की रात करीब साढ़े 7-8 बजे कहा बताया जा रहा है। घटना में करेली पुलिस ने बताया कि सतधारा खामघाट निवासी वनरक्षक ओमप्रकाश पिता रेवाराम दुबे 53 की ड्यूटी बड़खेरा शाहपुर में चल रही है। जहां से वह मंगलवार की रात बाइक क्रमांक एमपी 49 एमआई 2116 से वनश्रमिक विक्रम सिंह पिता वैसाखू ठाकुर 43 वर्ष के साथ ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान डोकरी नाला व सतधारा के बीच किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस से करेली अस्पताल लाया गया जहां ओमप्रकाश को मृत पाया गया। वहीं घायल श्रमिक विक्रम को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडीकल जबलपुर रेफर कर दिया गया है। करेली पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना कारक वाहन की तलाश नहीं हो सकी है। मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच हो रही है।