Now Reading
देश में कोरोना टेस्ट की संख्या 1 करोड़ पार, मरीजों की संख्या 7 लाख के करीब पहुंची

देश में कोरोना टेस्ट की संख्या 1 करोड़ पार, मरीजों की संख्या 7 लाख के करीब पहुंची

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना केस 7 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, वहीं बीते 24 घंटे में देश में 24 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले मिल चुके हैं। अनलॉक 2.0 शुरू होने के बाद नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला काफी तेज हो गया है। अब औसतन 20 हजार से ज्यादा रोजाना नए मामले मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 05 जुलाई को देश में 24,248 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 425 लोगों की इस घातक संक्रमण ने जान ले ली है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6,97,413 पर पहुंच गई है। इनमें से 2,53,287 एक्टिव केस हैं, जबकि 4,24,433 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। ICMR के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सोमवाबर सुबह 11 बजे तक देश में कोरोना टेस्ट की संख्या 1 करोड़ को पार करते हुए 1,00,04,101 को पार कर गई है।

#COVID19 tests in India cross the 1 crore (10 million) mark. 1,00,04,101 tests conducted as of 11 am today: Indian Council of Medical Research (ICMR) official pic.twitter.com/zQOQVZhPB3

— ANI (@ANI) July 6, 2020

केरल में कोरोना गाइडलाइन 1 साल के लिए लागू

केरल सरकार ने राज्य में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन को 1 साल के लिए लागू कर दिया है। इसके अंतर्गत मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, शादी में 50 लोग, निधन पर 20 लोगों को ही अनुमति जैसी पाबंदिया शामिल हैं। पब्लिक प्लेस में मास्क न पहनने वाले व्यक्ति पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।

ASI के अंतर्गत स्मारक खुलेंगे

सरकार ने ASI के अंतर्गत आने वाले स्मारकों को आज से खोलने की अनुमति दे ही है। हालांकि बढ़ते मामलों को देखते हुए ताजमहल को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद ही रखा जाएगा।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top