ऑनलाइन लीग में शामिल होने पहुंची भारतीय पैरालिंपिक शूटिंग टीम
July 4, 2020

दिल्ली। दुनिया की पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग आज चार जुलाई से शुरू होने जा रही है जिसमें ऑस्ट्रियाई रॉक्स और इटेलियन स्टाइल के बीच शुरूआती मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम दूसरे दिन अपने अभियान को इटैलियन स्टाइल के खिलाफ शुरू करेगी। सीरीज में फ्रेंच फ्रॉग्स का 10 जुलाई को इजरायल माबारोट से सामना होगा जबकि ऑस्ट्रेलियन रॉक्स का मुकाबला 11 जुलाई को इंडियन टाइगर्स से होगा। स्पेनिश चानोस की टीम 12 जुलाई को फ्रेंस फ्रॉग्स से भिंडेगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 18 और 19 जुलाई को जबकि फाइनल 26 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरे स्थान का मैच 25 जुलाई को होगा। हर टीम में तीन राइफल निशानेबाज और एक कोच होंगे जो ‘जूम’ ऑनलाइन मंच के जरिए प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
टूर्नामेंट में विशेष रूप से तैयार प्रारूप रेस टू टेन का इस्तेमाल होगा। लीग को शुरु करने वाले पूर्व निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कहा, निशानेबाज निशाना साधेंगे जिस पर उन्हें अंक दिया जाएगा, जो भी टीम पहले 10 अंक तक पहुंचेगी वह विजेता बनेगी।
लीग के आयोजक शिमोन शरीफ शुरू में कुलीन भारतीय निशानेबाजों से भागीदारी चाहते थे, लेकिन नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने उनमें से किसी को भी इसमें भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पूर्व भारतीय निशानेबाज शरीफ ने तब पूर्व भारतीय निशानेबाजों को शामिल करने वाली एक टीम के क्षेत्ररक्षण के बारे में सोचा था, लेकिन अंततः पीसीआई की अध्यक्षा और पॅरालिम्पिक खेल की रजत पदक विजेता दीपा मलिक का समर्थन मिला।
दीपा ने कहा, हमारे निशानेबाजों के लिए एक बड़ा मौका है जब दुनिया में कोई प्रतियोगिता नहीं हो रही है। मुझे यकीन है कि हमारी टीम बाघों की तरह लड़ेगी और हम सभी पर गर्व करेगी। मैं भारत से एक टीम के लिए खुश हूं। यह भारतीय खेल प्रशंसकों के बीच एक रुचि पैदा करेगा।
इंडियन टाइगर्स किसी भी अन्य टीम से कम नहीं हैं। ऑनलाइन शूटिंग लीग का एकमात्र उद्देश्य शूटिंग को बढ़ावा देना है। शरीफ ने आईएएनएस को बताया, हमें सभी शूटिंग महासंघों के समर्थन की जरूरत है और पीसीआई को उनकी भागीदारी के लिए आभारी हूं।
इस प्रतियोगिता में इंडियन टाईगर्स टीम, पॅरालिम्पिक कमिटी ऑफ़ इंडिया – शूटिंग के चेयरपर्सन और कोच जय प्रकाश नौटियाल के मार्गदर्शन में रहेंगे |
इसके साथ साथ शूटिंग चेयरपर्सन – जय प्रकाश नौटियाल, नेशनल कोच सुभाष राणा, शूटिंग जूरी विवेक सैनी , पारा शूटिंग ऑफिसियल मनीष कुमार चौहान नए पारा खिलाड़ियों का टैलेंट सर्च और उनको आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।